scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री आठवले ने पीओके को वापस लेने के लिए निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया

केंद्रीय मंत्री आठवले ने पीओके को वापस लेने के लिए निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया

Text Size:

मुंबई, 21 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए निर्णायक लड़ाई शुरू करने की बुधवार को मांग की और इस बात पर बल दिया कि कूटनीतिक प्रयासों से अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि पीओके को भारतीय नियंत्रण में वापस लाया जाना चाहिए।

आठवले ने कहा कि सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को रोकना एक सही कदम नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य कार्रवाई को रोकना अच्छी बात नहीं थी। आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई बंद नहीं हुई है। हमारे रक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (आठवले) के प्रमुख ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले के बाद मोदी सरकार की त्वरित जवाबी कार्रवाई की प्रशंसा की।

मुंबई में उनकी पार्टी द्वारा आयोजित भारत जिंदाबाद यात्रा में आठवले ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को पीओके वापस करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अगर वह ऐसा करने से इनकार करता है तो पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। इसे (पीओके) वापस पाना हमारी दृढ़ मांग है।’’

अठावले ने भारत द्वारा पीओके को वापस पाने की संभावनाओं के बारे में आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पीओके जल्द ही भारत के पास होगा।’’

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments