पलक्कड़, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के मद्देनदर शनिवार को केरल में सत्तारूढ़ माकपा से कहा कि बजट में ”विश्व शांति के लिए धन आवंटित करने” से पहले राज्य में शांति कायम की जानी चाहिये।
यहां पास में एक मंदिर में उत्सव के दौरान हुई झड़प में मारे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता अरुण कुमार के घर पहुंचे मुरलीधरन ने माकपा से अपनी ‘हिंसक राजनीति’ को खत्म करने को कहा।
कुछ दिन पहले एक गांव में मंदिर में हुए उत्सव के दौरान झड़प में घायल हुए अरुण कुमार (28) ने शुक्रवार को जिले के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कुमार पर माकपा और उसके युवा संगठन डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने हमला किया।
मुरलीधरन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘विडंबना यह है कि राजनीतिक विरोधियों की हत्या की होड़ में लगी माकपा ने राज्य के बजट में विश्व शांति के लिए दो करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्हें विश्व शांति को लेकर नाटक करने से पहले केरल में शांति कायम करने की जरूरत है।”
भाषा जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.