scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी संरा में महिलाओं की स्थिति पर आयोग में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी संरा में महिलाओं की स्थिति पर आयोग में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महिलाओं की स्थिति पर आयोग के 69 वें सत्र में भाग लेगा।

सोमवार को शुरू होने वाला यह सत्र लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण में वैश्विक प्रगति पर केंद्रित होगा।

यह सत्र, ‘बीजिंग डेक्लेरेशन एंड प्लेटफॉर्म फॉर एक्शन’ की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मंत्री आयोग में राष्ट्रीय वक्तव्य देंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की सभी महिलाओं और बालिकाओं के समग्र विकास और सशक्तीकरण के लिए अग्रणी तथा परिवर्तनकारी पहलों के बारे में बताएंगी।

बयान के मुताबिक, देवी बीजिंग घोषणापत्र और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के क्रियान्वयन के लिए संसाधन जुटाने तथा उसे गति देने पर चर्चा में भी भाग लेंगी।

केंद्रीय मंत्री उच्च स्तरीय बैठकों के हिस्से के रूप में 12 मार्च को संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग के सहयोग से भारत सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।

बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम में वैश्विक नेता, नीति निर्माता और विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए वित्तीय और डिजिटल सशक्तिकरण रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे।

बयान में बताया गया कि मंत्री अपनी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत भी करेंगी।

इस सत्र में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के साथ-साथ अंतर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र, परोपकारियों, शिक्षाविदों, नागरिक समाज, महिला समूहों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों की बड़े पैमाने पर भागीदारी होगी।

यह सत्र 10 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments