श्रीनगर, 14 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी महीने होने वाली जम्मू कश्मीर यात्रा से पहले केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला अमरनाथ यात्रा एवं चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मोदी की 24 अप्रैल की निर्धारित यात्रा से पहले गृह सचिव भल्ला प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए यहां आये हैं।
उन्होंने बताया कि अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आये भल्ला द्वारा घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा किये जाने की संभावना है क्योंकि दो साल के अंतराल के बाद होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के लिए सुरक्षा तैयारियों पर भी स्थानीय अधिकारियों के साथ भल्ला की बैठकों में चर्चा होने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग को अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए मई तक का समय दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संसद में कहा था कि परिसीमन का काम पूरा हो जाने के बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव कराये जाएंगे।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.