scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'अनियमितताओं' के लिए दिल्ली विधानसभा सचिव को निलंबित किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘अनियमितताओं’ के लिए दिल्ली विधानसभा सचिव को निलंबित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विधानसभा सचिव एवं डीएएनआईसीएस कैडर के अधिकारी राज कुमार को गृह मंत्रालय ने रानी झांसी फ्लाईओवर से संबंधित कथित अनियमितताओं के एक मामले में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति की अनुशंसा के आधार पर कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की थी।

कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे अपने निलंबन के संबंध में गृह मंत्रालय का आदेश मिल गया है। यह एक पुराना मामला है और मुझे अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया, इसलिए मेरे पास अब कहने के लिए और कुछ नहीं है।’’

गृह मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक कुमार के खिलाफ ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ अपेक्षित है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments