scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा के राज्य प्रतीक चिह्न को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी

त्रिपुरा के राज्य प्रतीक चिह्न को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी

Text Size:

अगरतला, आठ जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्य के प्रतीक चिह्न को मंजूरी दे दी है।

साहा ने कहा कि यह प्रतीक चिह्न राज्य की संस्कृति और इतिहास को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गृह मंत्रालय ने सात जनवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘त्रिपुरा सरकार के राज्य प्रतीक चिह्न के प्रस्ताव की जांच भारत के राज्य प्रतीक चिह्न (उपयोग का विनियमन) नियम, 2007 (2010 में संशोधित) के नियम 4(2) के अनुसार की गई है और इसे उचित पाया गया है।गृह मंत्रालय त्रिपुरा सरकार के लिए प्रस्तावित प्रतीक/लोगो को अपनी मंजूरी देता है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने कहा कि यह प्रतीक चिह्न त्रिपुरा को एक नयी पहचान देगा।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments