scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

जम्मू, छह अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को शाम जम्मू पहुंचे और भाजपा विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की।

पिछले साल अक्टूबर में केंद्र शासित प्रदेश में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस सरकार के गठन के बाद यह उनका पहला दौरा है। यह दौरा कठुआ जिले में चल रहे बड़े पैमाने पर आतंकवाद रोधी अभियान के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण है।

शाह शाम करीब 6.50 बजे जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा और पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व भाजपा प्रमुख रवींद्र रैना और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता और निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने बताया कि आगमन के तुरंत बाद शाह को राजभवन ले जाया गया और बाद में वह त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय गए और पार्टी विधायकों तथा अन्य पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई और करीब दो घंटे तक चली।

केंद्रीय गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी का दौरा करेंगे तथा सुरक्षा स्थिति और विकास पहलों की समीक्षा करेंगे।

शाह का भाजपा मुख्यालय का दौरा ऐसे समय हुआ जब पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता और नेता मुख्यालय में बड़े उत्साह के साथ स्थापना दिवस मना रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

शाह सोमवार को कठुआ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकी विनय का दौरा करेंगे और वहां जमीनी हालात का जायजा लेंगे।

पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए पांच आतंकवादियों के एक समूह को रोकने के बाद 23 मार्च से कठुआ जिले के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।

जिले में 27 मार्च को दो दिनों तक चली भीषण मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी और दो आतंकवादी मारे गए थे।

बाद में, वह जम्मू में राजभवन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीदों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री आठ अप्रैल को सबसे पहले श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह श्रीनगर स्थित राजभवन में एक अन्य बैठक में भाग लेंगे जहां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

इससे पहले दिन में, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा फहराया।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments