scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछाने के लिए मुख्यमंत्री से कहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछाने के लिए मुख्यमंत्री से कहा

Text Size:

अहमदाबाद, 14 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से पानी और सीवर की पाइपलाइन बदलने को कहा क्योंकि गांधीनगर जिले के कलोल इलाके में मार्च के पहले सप्ताह से अब तक 500 से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गांधीनगर जिलाधिकारी कुलदीप आर्य की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शाह के निर्देश पर मुख्यमंत्री पटेल ने कलोल में पेयजल के वितरण के लिए एक नई पाइपलाइन बिछाने के वास्ते “विशेष रूप से” दो करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इस मुद्दे पर आज हुई एक बैठक में निकाय आयुक्त राज कुमार बेनीवाल मौजूद थे।

आर्य ने कहा कि पानी दूषित होने से छह मार्च से अब तक के बीच, कलोल में डायरिया और वमन के 583 मामले सामने आए हैं। भूमिगत पाइपलाइन में रिसाव होने के चलते सीवर का पानी पेयजल में मिलने का खुलासा हुआ है।

आर्य ने कहा, “शाह ने स्थिति का संज्ञान लिया और इससे निपटने के लिए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयास की जानकारी ली। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया और पुरानी पाइपलाइन तत्काल बदलने का सुझाव दिया। उनके निर्देश पर मुख्यमंत्री ने नई पाइपलाइन बिछाने के वास्ते दो करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से लोकसभा सदस्य हैं।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments