scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर 'सत्ता की भूखी' होने का आरोप लगाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर ‘सत्ता की भूखी’ होने का आरोप लगाया

ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा,' चूंकि आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे इसलिए आपने भाजपा को धोखा दिया और हिंदुत्व से समझौता कर मुख्यमंत्री बन गए.'

Text Size:

पुणे : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर ताजा हमला किया और कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट किया था कि वर्ष 2019 के चुनाव के बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने शिवसेना पर ‘सत्ता की भूखी’ होने का आरोप लगाया.

ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा,’ चूंकि आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे इसलिए आपने भाजपा को धोखा दिया और हिंदुत्व से समझौता कर मुख्यमंत्री बन गए.’

पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस एक ‘डीलर’ और शिवसेना एक ‘दलाल’ है जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का संबंध ‘तबादलों’ से है.

पूर्व में, भाजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने अगस्त 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था.

ठाकरे का संदर्भ देते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री मोदी और मेरी मौजूदगी में आपको बताया गया था कि चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए फडणवीस ही दोबारा मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन, आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे इसलिए आपने हमें (भाजपा) धोखा दिया और आप मुख्यमंत्री बन गए (महाराष्ट्र के).’

share & View comments