scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत में कोरोनावायरस के 81 मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- यह आपातकाल नहीं

भारत में कोरोनावायरस के 81 मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- यह आपातकाल नहीं

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब तक, भारत में कोरोनोवायरस के 81 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 64 भारतीय, 16 इतालवी और एक कनाडाई नागरिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त किया है किया है यह स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है लोग घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि अभी तक 81 मामले आ चुके हैं जिनमें 64 भारतीय हैं बाकि विदेशी नागरिक हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया का विमान शनिवार को उड़ान भरेगा. वह दिल्ली के हवाई अड्डे पर रविवार को उतरेगा. जापान के 124 और चीन के 112 व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच नकारात्मक पाए जाने के बाद उन्हें शुक्रवार से छुट्टी दी जाएगी.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ‘अब तक, भारत में कोरोनोवायरस के 81 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 64 भारतीय, 16 इतालवी और एक कनाडाई नागरिक हैं.’

अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित सात और मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी, 71 की हालत स्थिर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि भारत ने मालदीव, अमेरिका, मैडागास्कर और चीन से 1,031 लोगों को निकाला है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि अभी तक हुई है, इनमें 16 इतालवी शामिल हैं.

अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में 42 हजार लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 37 जांच चौकियों में से 19 पर अंतरराष्ट्रीय यातयात की अनुमति देने का फैसला किया है.

ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर उन्होंने कहा शनिवार को कवायद शुरू होगी. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘इसके संपर्क में आए लोगों को ट्रैस करने का काम सक्रिय रूप किया जा रहा है. अब तक, 4,000 से अधिक संपर्कों में आए लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है.’

सरकार ने 42,296 यात्रियों को सामुदायिक निगरानी के तहत रखा है, जिनमें से 2,559 में रोग के लक्षण थे और 17 विदेशी नागरिकों सहित 522 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अग्रवाल ने कहा, ‘अब तक भारत सरकार ने 48 नागरिकों सहित मालदीव, म्यांमार, बांग्लादेश, संयुक्त राज्य अमेरिका, अमेरिका, मेडागास्कर, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू जैसे देशों से 1,031 लोगों को निकाला है.’

(न्यूज एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments