scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता में योगदान देने वाली उन आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए शनिवार को समारोह आयोजित किया जिन्हें 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

आशा कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट योगदान को याद करने के लिए, भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों से लगभग 250 आशा कार्यकर्ताओं को उनके जीवनसाथियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह सम्मान न केवल इन समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि उनके योगदान के महत्वपूर्ण मूल्य को भी रेखांकित करता है तथा उनकी आवश्यक भूमिका को स्वीकार करने के लिए एक मजबूत मिसाल कायम करता है।

इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, ‘आशाएं देश में स्वास्थ्य योजनाओं की रीढ़ हैं।’

भाषा शुभम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments