scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- अफगानिस्तान से भारत लौट रहे लोगों को पोलियो रोधी टीका लगाया जाएगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- अफगानिस्तान से भारत लौट रहे लोगों को पोलियो रोधी टीका लगाया जाएगा

मांडविया ने ट्वीट किया, 'हमने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को ‘वाइल्ड पोलियो वायरस’ के खिलाफ एहतियातन नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका - ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला किया है.'

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को एहतियाती उपाय के तहत पोलियो रोधी टीका नि:शुल्क लगाने का फैसला किया है.

मंत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें युद्धग्रस्त देश से लौटे लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीका लगवाते हुए देखा जा सकता है.

दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे दो देश हैं जहां पोलियो अब भी ‘एन्डेमिक’ (किसी विशेष स्‍थान या व्‍यक्ति वर्ग में नियमित रूप से पाया जाने वाला रोग) है.

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘हमने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को ‘वाइल्ड पोलियो वायरस’ के खिलाफ एहतियातन नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका – ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्वचित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को उनके प्रयास के लिए बधाई.’

भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को काबुल से एक सैन्य विमान के जरिए निकाला. एक हफ्ते पहले तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था. भारत ने इससे पहले भारतीय राजदूत और काबुल में अपने दूतावास के अन्य कर्मचारियों समेत 200 लोगों को भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान सी-17 के जरिए वहां से निकाला था.

share & View comments