scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू के बढ़ते मामलों की बीच अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू के बढ़ते मामलों की बीच अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) देश में डेंगू के मामले बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मच्छर जनित बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहें और निवारक उपायों को मजबूत करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मांडविया ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान उन्हें देश भर में डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

मांडविया ने हाल में देश भर में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डेंगू की स्थिति और उसकी रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है कि देश में डेंगू के बढ़ते मामलों से उत्पन्न चुनौती की चर्चा करते हुए, मांडविया ने डेंगू से लड़ने के लिए तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने अधिकारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने और डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया।

बयान के मुताबिक, मांडविया ने इस बात पर जोर दिया कि केन्द्र सरकार ने जांच किट के लिए राज्यों को हर प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान की है और फॉगिंग तथा सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) कार्यों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की है।

उसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने राज्यों से डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केन्द्र द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments