scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशकेंद्रीय वन मंत्री ने जीवों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर की पांच परियोजनाओं की शुरूआत की

केंद्रीय वन मंत्री ने जीवों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर की पांच परियोजनाओं की शुरूआत की

Text Size:

देहरादून, छह अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जीवों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर की पांच परियोजनाओं तथा जीवों की संख्या के आकलन व निगरानी कार्यक्रमों के लिए चार कार्य योजनाओं की सोमवार को शुरूआत की।

यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) में आयोजित वन्यजीव सप्ताह 2025 समारोह के दौरान मंत्री ने इन परियोजनाओं और कार्यक्रमों की शुरूआत की।

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक में जीवों के संरक्षण और प्रबंधन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और मार्गदर्शन के अनुरूप शुरू की गईं इन परियोजनाओं में प्रोजेक्ट डॉल्फिन के दूसरे चरण की कार्य योजना का कार्यान्वयन, प्रोजेक्ट स्लॉथ बियर, प्रोजेक्ट घड़ियाल, मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन के लिए उत्कृष्टता केंद्र तथा बाघ अभयारण्यों के बाहर बाघों के लिए अभियान शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री मंत्री ने इसके अलावा जीवों की संख्या के अनुमान और निगरानी कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की चार कार्य योजनाओं और क्षेत्रीय मार्गदर्शिकाओं का भी अनावरण किया।

‘मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व’ विषय पर आयोजित इस समारोह के दौरान यादव ने अपने संबोधन में लोगों और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व सुनिश्चित करते हुए जैव विविधता के संरक्षण के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया।

भाषा दीप्ति जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments