scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकैबिनेट ने ई-सिगरेट पर लगाया बैन, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर लगाया बैन, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को बोनस देगी. इस सरकार ने लगातार पिछले 6 सालों से कर्मचारियों को बोनस देने का काम किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को तोहफा देने का फैसला किया है. कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को इस साल 78 दिन का बोनस देने का निर्णय किया है. रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. मोदी सरकार ने ई-सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में ई-सिगरेट को बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार की कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर बैन लगाने का निर्णय लिया है. इसका मतलब यह है कि ई-सिगरेट के उत्पादन, आयात-निर्यात, ट्रांसपोर्ट, सेल, प्रचार सभी पर बैन लगाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि लोग ई-सिगरेट की लत का शिकार होते जा रहे हैं. लगभग 400 ब्रांड ई-सिगरेट के बाज़ार में उपलब्ध है. जो 150 से ज़्यादा फ्लेवर में उपलब्ध है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने कहा कि ई-सिगरेट बेचने, खरीदने पर प्रस्तावित सज़ा 1 वर्ष तक होगी और एक लाख रुपये तक का जुर्माना होगा. इसमें तीन साल की जेल और और 5 लाख तक का जुर्माना भी है इसमें ई-हुक्का को भी शामिल किया गया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिया जायेगा. इस सरकार ने लगातार पिछले 6 सालों से कर्मचारियों को बोनस देने का काम किया है. रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा.

share & View comments