scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वायत्त संस्था ‘मेरा युवा भारत’ के गठन को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वायत्त संस्था ‘मेरा युवा भारत’ के गठन को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को स्वायत्त इकाई ‘मेरा युवा भारत’ (माई भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी जो युवाओं के विकास और युवा नीत विकास के लिए प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के रूप में काम करेगी।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।

यह संस्था युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए संपूर्ण सरकार में समान स्तर पर पहुंच प्रदान करेगी।

ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ का प्राथमिक उद्देश्य इसे ‘युवाओं के विकास के लिए पूरी सरकार का मंच’ बनाना है।

उन्होंने कहा कि इस इकाई को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments