scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकेंद्रीय कैबिनेट, मंत्रियों के वेतन, यात्रा आदि के लिए बजट में 1,711 करोड़ रुपये आवंटित

केंद्रीय कैबिनेट, मंत्रियों के वेतन, यात्रा आदि के लिए बजट में 1,711 करोड़ रुपये आवंटित

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) संसद में मंगलवार को पेश आम बजट में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विभिन्न खर्चों के लिए 1,711.04 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इनमें वेतन, आतिथ्य सत्कार और केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा आदि शामिल हैं।

इस राशि में प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय और पूर्व राज्यपालों के लिए सचिवालय सहायता पर होने वाला व्यय शामिल है। इस आवंटन का एक बड़ा हिस्सा- 1,045 करोड़ रुपये मंत्रिपरिषद के लिए रखा गया है।

यह राशि कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के वेतन और अन्य भत्तों तथा यात्रा पर होने वाले खर्च के लिए है। इसमें अति विशिष्ट लोगों (वीवीआईपी) के लिए विशेष उड़ान आदि भी शामिल है।

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय एवं राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान के प्रशासनिक खर्च को पूरा करने के लिए है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के लिए 232.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

कैबिनेट सचिवालय के लिए 66.70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए 58.15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि पीएमओ के प्रशासनिक खर्चों के लिए है।

आतिथ्य सत्कार और मनोरंजन व्यय के लिए 6.09 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

यह राशि विदेशी मेहमानों के सरकारी आतिथ्य और मनोरंजन पर खर्च, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय दिवसों के आयोजन, परिचय पत्र पेश करने के लिए समारोह आदि के लिए है।

पूर्व राज्यपालों को सचिवालय मदद के लिए 1.8 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

भाषा अविनाश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments