scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशरेहड़ी-पटरी वालों की आय बढ़ाने में मदद करेगा केंद्रीय बजट: खट्टर

रेहड़ी-पटरी वालों की आय बढ़ाने में मदद करेगा केंद्रीय बजट: खट्टर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि 2025-26 का केंद्रीय बजट फेरी और रेहड़ी-पटरी वालों की आय बढ़ाने और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित 1 लाख करोड़ रुपये का शहरी चुनौती कोष सतत और समावेशी शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बजट का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में छह प्रमुख क्षेत्रों में परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है, जिसमें विकास क्षमता को बढ़ाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इनमें से शहरी विकास एक प्रमुख प्राथमिकता है, जिसका उद्देश्य शहरों का आधुनिकीकरण करना, बुनियादी ढांचे में सुधार करना और शहरी जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments