scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकेंद्रीय बजट प्रधानमंत्री के वादों के अनुरूप : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री के वादों के अनुरूप : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

Text Size:

अगरतला, 1 फरवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट जन आंकाक्षाओं को पूरा करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि इसे नए भारत के निर्माण के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना, पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री के विकास पहल (पीएमडीईवीआईएनई), से पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में आधारभूत ढांचा और सामाजिक विकास मजबूत होगा।

देब ने ट्वीट किया, ‘‘सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री @सीतारमण जी के प्रति पूर्वोत्तर में विकास पहल के लिए आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री गति शक्ति के तहत इस योजना में पूर्वोत्तर की विकास परियोजनाओं पर पैसा खर्च किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र का और विकास होगा और पूरा क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का अष्टलक्ष्मी बन जाएगा। ’’ वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में पीएमडीईवीआईएनई योजना को पूर्वोत्तर परिषद के तहत लागू किया जाएगा और शुरू में 1500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र या राज्य की किसी योजना का विकल्प नहीं होगी।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments