scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशराजौरी के गैर सैन्य इलाकों में बिना फटे गोले मिले : सेना

राजौरी के गैर सैन्य इलाकों में बिना फटे गोले मिले : सेना

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

राजौरी (जम्मू), 12 मई (भाषा) जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के गैर सैन्य इलाकों में कई बिना फटे गोले पाए गए हैं। ये गोले पाकिस्तान के उस दावे को झूठा साबित करती है कि किसी रिहायशी क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया।

अधिकारियों के मुताबिक बुधवार से अब तक कुल 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 20 मौतें अकेले पुंछ जिले में हुई हैं जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं।

पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की घटना भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तुरंत बाद की गई थी। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था। इससे पहले पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी।

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमलों के बाद नागरिक क्षेत्रों में भारी बमबारी की गयी।

गोलाबारी के बाद की कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जमीनी स्तर पर उपलब्ध साक्ष्य इस दावे का खंडन करते हैं कि पाकिस्तान द्वारा केवल सैन्य ठिकानों पर ही हमला किया गया था।

इलाके को विस्फोटक मुक्त करने के अभियान का नेतृत्व कर रहे एक सैन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘जैसा कि आपने मीडिया में देखा होगा, पाकिस्तान ने बार-बार दावा किया है कि उसने केवल सैन्य प्रतिष्ठानों को ही निशाना बनाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आप यहां स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि जो गोले हमें मिल रहे हैं, वे गांवों के ठीक बीच में गिरे हैं, जबकि आसपास का पूरा इलाका रिहायशी है।’’

भाषा धीरज अविनाश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments