scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमदेशयूनेस्को भारत में आईसीएच सत्र के दौरान 'दीपावली' सहित 67 नए नामांकनों की जांच करेगा

यूनेस्को भारत में आईसीएच सत्र के दौरान ‘दीपावली’ सहित 67 नए नामांकनों की जांच करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली के लाल किले में सोमवार को शुरू हुई अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा पर यूनेस्को के लगभग सप्ताह भर चलने वाले मुख्य सत्र के दौरान भारत के ‘दीपावली’ त्योहार सहित लगभग 80 देशों द्वारा प्रस्तुत कुल 67 नामांकनों की जांच की जाएगी।

अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति (आईसीएच) का 20वां सत्र आठ से 13 दिसंबर तक प्रतिष्ठित मुगलकालीन विरासत स्थल पर आयोजित किया जा रहा है।

यह पहली बार है कि भारत यूनेस्को समिति के सत्र की मेजबानी कर रहा है।

सोमवार को यूनेस्को में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने इस वर्ष के सत्र के अध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन के साथ शुरुआत की।

बाद में, शर्मा, युनेस्को के संस्कृति के सहायक महानिदेशक एर्नेस्टो ओट्टोने आर, और केंद्र सरकार के संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने विश्व संगठन द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन किया।

ओट्टोने ने कहा, ‘यहां इस सत्र का आयोजन इस देश के साथ हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, न कि केवल हमारी साझा विरासत की सुरक्षा और सांस्कृतिक प्रथाओं की सुरक्षा।’

संस्कृति सचिव अग्रवाल ने कहा, ‘लाल किला परिसर में चार नई दीर्घाएं स्थापित की गई हैं। उनमें से दो कलाकृतियों को प्रदर्शित करती हैं जो एअर इंडिया के संग्रह से ली गई हैं, जो हमें एअर इंडिया के निजीकरण के बाद मिली थी।’

उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है।

बैठक का उद्घाटन समारोह रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आयोजित किया गया।

सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूनेस्को सत्र की मेजबानी समाज और पीढ़ियों को जोड़ने के लिए संस्कृति की शक्ति का उपयोग करने की देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments