scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशUNESCO ने दुर्गा पूजा को दिया सांस्कृतिक विरासत का दर्जा, ममता ने कहा- बंगाल के लिए गर्व का मौका

UNESCO ने दुर्गा पूजा को दिया सांस्कृतिक विरासत का दर्जा, ममता ने कहा- बंगाल के लिए गर्व का मौका

यूनेस्को ने ट्विटर पर देवी दुर्गा की मूर्ति वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'कोलकाता में दुर्गा पूजा को अभी-अभी अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया है. भारत को शुभकामनाएं.'

Text Size:

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिया. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे गर्व एवं खुशी का पल करार दिया है.

यूनेस्को ने ट्विटर पर देवी दुर्गा की मूर्ति वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘कोलकाता में दुर्गा पूजा को अभी-अभी अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया है. भारत को शुभकामनाएं.’

राज्य विरासत आयोग के अध्यक्ष सुवप्रसन्ना ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों के निर्माण के शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले ‘रेड रोड कार्निवल’ ने दुनिया भर में लोगों को इसकी भव्यता को लेकर जागरूक किया है जो कि त्योहार का पर्याय है.

संस्कृति मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी निरुपमा कोटरू ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘इसके नोमिनेशन की प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी. सामान्य तौर पर इसमें दो साल लगते हैं लेकिन इसे पूरा होने में तीन साल का वक्त लगा. संस्कृति मंत्रालय में मेरी टीम के प्रयासों के सफल होने पर खुशी मिल रही है.’

इस बीच, कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को के इस फैसले की सराहना की और इसे प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का विषय करार दिया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का पल. दुर्गा पूजा हमारी सर्वोत्तम परंपराओं और लोकाचार को पेश करती है और कोलकाता की दुर्गा पूजा का अनुभव हर किसी के पास होना चाहिए.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बंगाल के लिए गर्व का मौका बताया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पूरे विश्व में रह रहे बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि ये एक एहसास है जो सबको एकजुट करता है. और अब दुर्जा पूजा को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कर लिया गया है. हम सब खुश हैं.’

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अमित शाह और भाजपा के सभी बड़े नेताओं के लिए 2 मिनट का मौन, जिन्होंने बंगाल चुनावों से पहले के अपने दौरे में दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में दुर्जा पूजा नहीं मनाई जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘आपकी कट्टरता और धोखेबाजी सामने आ चुकी है.’


यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने संभाला चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पद


 

share & View comments