नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिया. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे गर्व एवं खुशी का पल करार दिया है.
यूनेस्को ने ट्विटर पर देवी दुर्गा की मूर्ति वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘कोलकाता में दुर्गा पूजा को अभी-अभी अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया है. भारत को शुभकामनाएं.’
? BREAKING
Durga Puja in Kolkata has just been inscribed on the #IntangibleHeritage list.
Congratulations #India ??! ?
ℹ️https://t.co/gkiPLq3P0F #LivingHeritage pic.twitter.com/pdQdcf33kT
— UNESCO ?️ #Education #Sciences #Culture ??? (@UNESCO) December 15, 2021
राज्य विरासत आयोग के अध्यक्ष सुवप्रसन्ना ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों के निर्माण के शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले ‘रेड रोड कार्निवल’ ने दुनिया भर में लोगों को इसकी भव्यता को लेकर जागरूक किया है जो कि त्योहार का पर्याय है.
संस्कृति मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी निरुपमा कोटरू ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘इसके नोमिनेशन की प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी. सामान्य तौर पर इसमें दो साल लगते हैं लेकिन इसे पूरा होने में तीन साल का वक्त लगा. संस्कृति मंत्रालय में मेरी टीम के प्रयासों के सफल होने पर खुशी मिल रही है.’
Congrats to all my team members incldg @sangeetnatak officials,@MinOfCultureGoI team incldg RitikaKhanna, and our consultants in Kolkata
— nirupama kotru (@nirupamakotru) December 15, 2021
इस बीच, कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को के इस फैसले की सराहना की और इसे प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का विषय करार दिया.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का पल. दुर्गा पूजा हमारी सर्वोत्तम परंपराओं और लोकाचार को पेश करती है और कोलकाता की दुर्गा पूजा का अनुभव हर किसी के पास होना चाहिए.’
A matter of great pride and joy for every Indian!
Durga Puja highlights the best of our traditions and ethos. And, Kolkata’s Durga Puja is an experience everyone must have. https://t.co/DdRBcTGGs9
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बंगाल के लिए गर्व का मौका बताया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पूरे विश्व में रह रहे बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि ये एक एहसास है जो सबको एकजुट करता है. और अब दुर्जा पूजा को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कर लिया गया है. हम सब खुश हैं.’
Proud moment for Bengal!
To every #Bengali across the world, Durga Puja is much more than a festival, it is an emotion that unites everyone.
And now, #DurgaPuja has been added to the Representative List of Intangible Cultural Heritage of Humanity.
We are all beaming with joy!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 15, 2021
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अमित शाह और भाजपा के सभी बड़े नेताओं के लिए 2 मिनट का मौन, जिन्होंने बंगाल चुनावों से पहले के अपने दौरे में दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में दुर्जा पूजा नहीं मनाई जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘आपकी कट्टरता और धोखेबाजी सामने आ चुकी है.’
Two minutes of silence for @AmitShah and all the tall leaders at @BJP4India who, during their pre-election political tours, HILARIOUSLY CLAIMED that DURGA PUJA IS NOT CELEBRATED IN WEST BENGAL.
Your BIGOTRY and HOAX has been BUSTED, you stand EXPOSED YET AGAIN! https://t.co/MvBpgq3eVj
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) December 15, 2021
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने संभाला चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पद