scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशगुजरात में बेरोजगारी और कृषि संकट की वजह से लोग अवैध रूप से अमेरिका जाने को मजबूर: मेवाणी

गुजरात में बेरोजगारी और कृषि संकट की वजह से लोग अवैध रूप से अमेरिका जाने को मजबूर: मेवाणी

Text Size:

गांधीनगर, 28 फरवरी (भाष) गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य के लोग रोजगार के अवसरों की कमी और कृषि संकट के कारण अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मेवाणी ने अवैध प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर भारत वापस भेजने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी आलोचना की।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के श्रम एवं रोजगार मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया था कि राज्य में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है और रोजगार उपलब्ध कराने में यह ‘नंबर वन’ है।

मेवाणी ने कहा, ‘‘गुजरात को (भाजपा द्वारा) जीवंत, प्रगतिशील, समृद्ध और विकास में शीर्ष राज्य करार दिया गया है। फिर हमारे बेरोजगार युवा मेक्सिको सीमा के रास्ते से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं? यह मुद्दा सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि छोटे किसानों सहित आम लोग भी वहां जाना चाहते हैं, क्योंकि गुजरात में उनकी आकांक्षाएं पूरी नहीं होतीं।

वडगाम से विधायक मेवाणी ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के लोगों ने फरवरी 2020 में अहमदाबाद यात्रा के दौरान उन्हें बहुत प्यार दिया था, लेकिन उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में इसका प्रतिफल नहीं चुकाया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने गुजरात के युवकों को हथकड़ी लगाकर इस तरह निर्वासित किया, जैसे वे आतंकवादी हों।

अवैध अप्रवासियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति की कार्रवाई के तहत छह फरवरी से अब तक तीन समूहों में कुल 74 गुजरातियों को निर्वासित किया गया है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments