scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेश‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को नाक के ऑपरेशन के लिए ले जाया गया एम्स

‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को नाक के ऑपरेशन के लिए ले जाया गया एम्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को ‘सर्जरी’ के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है। जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उसे नाक संबंधी मामूली ऑपरेशन के लिए बृहस्पतिवार को एम्स ले जाया गया ।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी और संभावना है कि ऑपरेशन के बाद उसे तिहाड़ जेल लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उसे डॉक्टरों की निगरानी में जेल अस्पताल में रखा जाएगा।

एहतियात के तौर पर अस्पताल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments