scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली में नयी आबकारी नीति के तहत 28 जनवरी तक शराब की 552 दुकानें खुलीं

दिल्ली में नयी आबकारी नीति के तहत 28 जनवरी तक शराब की 552 दुकानें खुलीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 28 जनवरी तक शराब की 552 दुकानें खुल चुकी हैं। दिल्ली में 849 दुकानें खोले जाने की मंजूरी दी गई है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह नीति पिछले साल 17 नवंबर को लागू की गई थी। शराब की संचालित दुकानों की अद्यतन सूची आबकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

नयी आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब का ‍व्यवसाय पूरी तरह से निजी हाथों में सौंप दिया गया है जिसके तहत 32 जोन में शराब की 849 दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। शराब की दुकान खोलने के लिए कम से कम 500 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।

दिल्ली प्रदेश भाजपा इस नीति का विरोध कर रही है। दिल्ली की तीनों नगर निगमों-उत्तर, पूर्वी और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में भाजपा का शासन है। पार्टी का आरोप है कि नियमों का उल्लंघन करके शराब की दुकानें खोली गई हैं।

नगर निगमों ने कथित रूप से अवैध तरीके से खोली गई शराब की दुकानों पर कार्रवाई भी की है। नगर निकाय के अधिकारियों के मुताबिक, जनवरी के पहले हफ्ते तक तीनों निगमों ने शराब की करीब 25 दुकानों को सील किया है और तकरीबन 130 ऐसी दुकानों को नोटिस जारी किया है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के प्रमुख बी के ओबरॉय ने पीटीआई-भाषा से कहा, “शराब की अवैध दुकानों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी है। कल हमने शराब की कई दुकानों के खिलाफ अनधिकृत निर्माण और भवन मानदंडों के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया था।”

भाषा नोमान अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments