scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशमहुआ मोइत्रा ने घर के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती पर कहा- 'ऐसा लग रहा है कि मेरी निगरानी हो रही है'

महुआ मोइत्रा ने घर के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती पर कहा- ‘ऐसा लग रहा है कि मेरी निगरानी हो रही है’

टीएमसी सांसद ने दिल्ली पुलिस प्रमुख एस एन श्रीवास्तव को पत्र लिखकर इन सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने घर पर तीन सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का यह कहकर विरोध किया कि कहीं उनकी निगरानी के लिए तो ऐसा नहीं किया गया है. इसके साथ ही टीएमसी सांसद ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर इन सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाने को कहा है.

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि बाराखंबा थाने के प्रभारी 12 फरवरी को उनके आवास पर उनसे मिलने आए थे, और उसके कुछ ही देर बाद असॉल्ट राइफल धारी सीमा सुरक्षाबल के तीन जवानों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘मेरे घर आने वाले और यहां से जाने वालों की गतिविधि पर उनकी नजर है, और मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी निगरानी की जा रही है.’

सांसद ने कहा, ‘मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, और इस देश का नागरिक होने के नाते भारत का संविधान मुझे इसकी गारंटी देता है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘पड़ताल करने पर मुझे पता चला कि इन सशस्त्र अधिकारियों की तैनाती मेरी सुरक्षा के लिए बाराखंबा रोड पुलिस थाने द्वारा की गई है.’

सांसद ने कहा, ‘हालांकि, इस देश का साधारण नागरिक होने के नाते, न तो मैंने ऐसी सुरक्षा मांगी है और न ही मैं चाहती हूं. इसलिए आपसे आग्रह है कि इन सुरक्षा अधिकारियों को आप वापस बुला लें.’


यह भी पढ़ें: दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 10% भारत में होती है: विश्व बैंक


 

share & View comments