scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशनिर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिरी : तीन मजदूरों की मौत

निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिरी : तीन मजदूरों की मौत

Text Size:

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 23 मार्च (भाषा) गाजियाबाद जिले के विजयनगर क्षेत्र में बुधवार भोर निर्माणाधीन सीवर से सटे स्कूल की एक दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में एक समिति गठित की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र सिंह ने यहां बताया कि 22/23 मार्च की दरमियानी रात करीब ढाई बजे विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में एक निजी स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम द्वारा सीवर बनाने का काम कराया जा रहा था। इसी बीच, बगल में ही स्थित स्कूल की एक दीवार ढह गई जिसके मलबे में पांच मजदूर दब गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी पांचों मजदूरों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मुनकेश, एजाज तथा तौकीर को मृत घोषित कर दिया गया। सिंह के अनुसार वे सभी बिहार के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल दो अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

जिला अधिकारी आर के सिंह ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में एक समिति गठित की है इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों को इस घटना में मृत मजदूरों के परिवारों को वित्तीय सहायता के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments