नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को दिल्ली के सत्य निकेतन में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के मलबे से अब तक पांच लोगों को बचाया है.
Delhi | A call about the collapse of an under-construction building in the Satya Niketan area has been received. 6 fire tenders rushed to the spot. 5 labours feared to be trapped; rescue operation underway: Delhi Fire Service pic.twitter.com/lZ3XgFTl7G
— ANI (@ANI) April 25, 2022
एनडीआरएफ अधिकारी गोवर्धन बैरवा ने कहा कि 2 शव (मलबे से) निकाले गए हैं और 4 से 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की 25 टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं.
Delhi | 2 dead bodies have been retrieved (from the debris) and 4 to 5 people are believed to be trapped. 25 teams of NDRF are involved in the rescue operation: NDRF officer Goverdhan Bairwa pic.twitter.com/XCQj9VJ84N
— ANI (@ANI) April 25, 2022
मलबे में फंसे पीड़ितों का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ प्रशिक्षित कुत्तों को लाया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि वह दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह हादसा बेहद दुखद है. जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैं खुद घटना से जुड़ी हर जानकारी ले रहा हूं.’
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन के अनुसार, इमारत किसी का घर था जो इसकी मरम्मत करवाना चाहता था. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक खतरे के क्षेत्र में था, और इसकी सूचना पुलिस और उप-मंडल मजिस्ट्रेट को दी गई थी.
उन्होंने कहा, ‘हमने 31 मार्च को एक नोटिस चिपकाया था कि इमारत खतरे के क्षेत्र में है. हमने 14 अप्रैल को पुलिस, एसडीएम को भी सूचित किया. मेरी जानकारी के अनुसार, दो से तीन लोग अंदर फंसे हुए हैं.’
दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, सत्य निकेतन इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
उन्होंने कहा, ‘पांच मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.’
यह भी पढ़ें : दक्षिण दिल्ली नगर निगम चलाएगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, एक्शन प्लान तैयार