scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशदिल्ली के सत्य निकेतन में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 5 लोगों को बचाया गया

दिल्ली के सत्य निकेतन में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 5 लोगों को बचाया गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि वह दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को दिल्ली के सत्य निकेतन में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के मलबे से अब तक पांच लोगों को बचाया है.

एनडीआरएफ अधिकारी गोवर्धन बैरवा ने कहा कि 2 शव (मलबे से) निकाले गए हैं और 4 से 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की 25 टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं.

मलबे में फंसे पीड़ितों का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ प्रशिक्षित कुत्तों को लाया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि वह दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह हादसा बेहद दुखद है. जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैं खुद घटना से जुड़ी हर जानकारी ले रहा हूं.’

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन के अनुसार, इमारत किसी का घर था जो इसकी मरम्मत करवाना चाहता था. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक खतरे के क्षेत्र में था, और इसकी सूचना पुलिस और उप-मंडल मजिस्ट्रेट को दी गई थी.

उन्होंने कहा, ‘हमने 31 मार्च को एक नोटिस चिपकाया था कि इमारत खतरे के क्षेत्र में है. हमने 14 अप्रैल को पुलिस, एसडीएम को भी सूचित किया. मेरी जानकारी के अनुसार, दो से तीन लोग अंदर फंसे हुए हैं.’

दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, सत्य निकेतन इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

उन्होंने कहा, ‘पांच मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.’


 यह भी पढ़ें : दक्षिण दिल्ली नगर निगम चलाएगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, एक्शन प्लान तैयार


 

share & View comments