scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशविंटर एक्शन प्लान- केजरीवाल सरकार दिल्ली में फिर लाएगी ऑड-इवन

विंटर एक्शन प्लान- केजरीवाल सरकार दिल्ली में फिर लाएगी ऑड-इवन

सरकार ने दिल्ली वालों से दिवाली के दौरान पटाखे नहीं जलाने की अपील की है. विंटर एक्शन प्लान के तहत सात में से पांच प्वाइंट को पूरी सर्दी लागू रखा जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली : ठंड के मौसम में स्मॉग की समस्या ने निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. इसमें सबसे बड़ी घोषणा ये है कि दिल्ली में चार से 15 नवंबर तक ऑड-इवन को फिर से लागू किया जाएगा. इसके अलावा सरकार राजधानी के नागरिकों को मास्क भी बांटेगी.

दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदूषण पर 10 दिनों में कई एक्सपर्ट और आरडब्ल्यूए के संग बातचीत हुई जिसमें 1200 से ज्यादा सुझाव आए. इस पर चर्चा के बाद पराली प्रदूषण एक्शन के सात प्वाइंट बनाए हैं.

ये भी जानकारी दी गई कि छोटी दिवाली पर दिल्ली सरकार बड़ा लेजर शो आयोजित करेगी जिसकी एंट्री फ्री होगी. सरकार ने दिल्ली वालों से अपील की है कि वो दिवाली के दौरान पटाखे न जलाएं. धूल को रोकने के लिए बड़े स्तर पर छिड़काव किए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 12 जगहों पर काफी प्रदूषण है, जिन्हें हॉटस्पॉट माना जाता है. इन जगहों का खासा ध्यान रखा जाएगा.’

उन्होंने ये भी कहा कि चौकीदार कूड़ा इकट्ठा करके जला देते हैं जिससे काफी प्रदूषण होता है. इसके लिए हर वार्ड में दो-दो एनवायरमेंट मार्शल तैनात किए जाने की बात कही गई है. सरकार दिल्ली में पेड़ लगाने के लिए जनता को भी जोड़ेगी. इसके लिए पेड़-पौधा लगाने की चाह रखने वाले सरकार को फोन या एसएमएस या वाट्सएप के जरिए जानकारी दे सकते हैं, इसके बाद उनके घर पर पेड़-पौधे पहुंचा दिए जाएंगे. सरकार का दावा है कि ये लंबे समय तक चलेगा.

स्कूलों के बच्चों के जरिए उनके मां-बाप को भी एक्टिव किया जाएगा. ऑड-इवन और दिवाली वाला प्वाइंट छोड़कर सात में से बाकी के पांच प्वाइंट को पूरी सर्दी तक लागू रखा जाएगा. इसे विंटर एक्शन प्लान नाम दिया गया है. आपको बता दें कि सर्दी के मौसम के दौरान हरियाणा-पंजाब जैसे राज्यों में पराली जलाने की वजह से दिल्ली एक गैस-चैंबर में तब्दील हो जाती है और लोगों को सांस लेने तक के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.

share & View comments