एटा (उप्र), 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के एक वाहन और तेज रफ्तार कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह सात बजे हुई। कार सवार लोग कन्नौज से गाजियाबाद स्थित लोनी जा रहे थे। रास्ते में एटा देहात कोतवाली क्षेत्र में संभवत: नींद आ जाने की वजह से चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और उसकी कार पुलिस की एक जीप से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सलमा (45) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा कार चालक नसीम आलम, अय्यूब, रिजवान तथा रेहान गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है।
कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं. सलीम शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.