scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशUP के गाजीपुर में चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, मृतकों के परिवार को सरकार देगी 2-2 लाख रुपये

UP के गाजीपुर में चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, मृतकों के परिवार को सरकार देगी 2-2 लाख रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है.

Text Size:

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक के चाय की दुकान में जा घुसने से उसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अहिरौली गांव में सुबह चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे और इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार ट्रक दुकान में जा घुसा. उसकी चपेट में आने से उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (28), चंद्रमोहन राय (45) तथा बिहारी कुशवाहा (35) नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद स्थानीय लोगों तथा मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर यातायात रोक दिया.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहें हैं.

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मारे गए व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में लगे लॉकडाउन के बाद MP जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरी बस ग्वालियर में पलटी, तीन की मौत


 

share & View comments