scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशबेकाबू कार गड्ढे में पलटी, तीन लोगों की मौत

बेकाबू कार गड्ढे में पलटी, तीन लोगों की मौत

Text Size:

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई (भाषा ) सिद्धार्थनगर जिले के बासी क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक कार के बेकाबू होकर गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को देर रात बांसी-नौगढ़ राजमार्ग पर सोनखर गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।

रावत ने बताया कि मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments