scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशशाहजहांपुर में पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार चाचा-भतीजा की मौत

शाहजहांपुर में पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार चाचा-भतीजा की मौत

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र), 31 मार्च (भाषा) शाहजहांपुर जिला मुख्यालय में पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक युवक और उसके पांच वर्षीय भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार युवक रविवार शाम ईद का चांद निकलने पर भतीजे को आइसक्रीम दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी दानिश (35) का पांच वर्षीय भतीजा अजहर हुसैन ईद का चांद निकलने के बाद आइसक्रीम खाने की जिद करने लगा, जिसके बाद वह भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था।’’

उन्होंने बताया कि जब दानिश गर्रा पुल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकअप वाहन का चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments