scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री अशोक गहलोत से से मिले संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से से मिले संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक

Text Size:

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को भारत में संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक (रेजीडेंट कार्डिनेटर) शाम्बी शार्प ने मुलाकात की।

इस दौरान शार्प ने राज्य में सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में हो रही प्रगति तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता, जवाबदेही, पोषण स्तर में सुधार तथा बजट के कल्याणकारी प्रावधानों पर राज्य सरकार की सराहना की।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पारदर्शिता, पेयजल, स्वच्छता, रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दे रही है एवं उसने स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क दवा एवं जांच योजना पहले ही लागू कर दी थी। मुख्यमंत्री का कहना था कि अब हर वर्ग को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त करने की दिशा में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गयी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि इस बार बजट में सरकारी अस्पतालों में (बाह्य चिकित्सा रोगी) ओपीडी एवं संबंधित उपचार पूर्णतया निःशुल्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 95 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं, जिससे राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्युदर को काफी कम करने में सहायता मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य रहा है, इसलिए राज्य में करीब 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जो देश के किसी भी राज्य से अधिक है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि एक भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा से वंचित नहीं रहे।गहलोत ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, विश्व खाद्य कार्यक्रम आदि संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों एवं संगठनों से मिल रहे निरंतर सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments