scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमदेशसंरा महासभा अध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार के महिला-समर्थक कार्यक्रमों के लिए सिद्धरमैया की सराहना की

संरा महासभा अध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार के महिला-समर्थक कार्यक्रमों के लिए सिद्धरमैया की सराहना की

Text Size:

बेंगलुरु, सात फरवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र (संरा) महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक समानता को बढ़ावा देने के लिए महिला-समर्थक कार्यक्रमों की अगुवाई करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को बधाई दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यांग ने इच्छा जताई कि भविष्य में संयुक्त राष्ट्र कार्यशालाओं में कर्नाटक की सफलता की कहानियों को साझा किया जाए।

सितंबर, 2024 में संरा महासभा में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने वाले यांग इससे पहले कैमरून के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, कर्नाटक सरकार की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने यांग का स्वागत रेशम के कोकून से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए गुलदस्ते से किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र विजन 2030 के अनुरूप राज्य सरकार की स्थिरता पहल को दर्शाया गया।

बयान में बताया गया कि उन्हें (यांग) कर्नाटक पर एक पुस्तक भी भेंट की गई, जो संयुक्त राष्ट्र की विविधता में एकता के विषय को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष ने राज्य में सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक समानता को बढ़ावा देने के लिए महिला-समर्थक कार्यक्रमों की अगुवाई करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कर्नाटक की सफलता की कहानियों को भविष्य की संयुक्त राष्ट्र कार्यशालाओं में साझा किये जाने की इच्छा व्यक्त की ताकि अन्य देश इन सर्वोत्तम प्रथाओं को अपना सकें।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments