scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशउमा भारती ने मांगी कार से केदारनाथ जाने की इजाज़त, कहा- वहां जाकर सबके लिए प्रार्थना करुंगी

उमा भारती ने मांगी कार से केदारनाथ जाने की इजाज़त, कहा- वहां जाकर सबके लिए प्रार्थना करुंगी

भारती ने कहा कि केदारनाथ उनके पिता तुल्य हैं और हिमालय उनके पिता का घर है. अतः अनुमति मिलने पर वे वहां जाना चाहेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की उपाध्यक्ष उमा भारती ने लॉकडाउन के बीच एक दिन के लिए केदारनाथ जाने के लिए ट्वीट कर सरकार से अनुमति मांगी है. उमा भारती ने कहा कि वे केवल कार से एक दिन के लिए वहां जाकर सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगी.

वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘केदारनाथ के चरणों में पहुंचकर पूरी दुनिया के लिए सभी प्राणियों के जीवन के लिए, मोदी जी के लिए, अपने देश के लिए तथा गर्म सड़कों पर चल रहे लोगों के लिए सबकी खुशहाली के लिए मैं केदारनाथ जी से प्रार्थना करती हूं, गंगा जी से प्रार्थना करती हूं.’


यह भी पढ़ें: कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 67152 पहुंची, 2206 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत


साथ ही ये भी कहा कि अवसर मिला तो बाबा केदारनाथ के सामने खड़े होकर ही प्रार्थना कर के आउंगी.

‘मेरे अपने ही गुमराह हो गए’

जल संसाधन, गंगा एवं नदी विकास मंत्री रही उमा भारती ने ये भी कहा कि गंगा की मंत्री के रूप में काम करते हुए मैंने निर्मलता को आधुनिकतम प्रणाली के ईटीपी एवं एसटीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया था, जिसके परिणाम दिखने लगे हैं. परन्तु गंगा की अविरलता बचाने में ‘मेरे अपने लोग ही गुमराह हो गए, जिससे मुझे बहुत पीड़ा हुई’.

उमा भारती ने लिखा कि उन्हें विभाग बदलने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि उन्हें स्वच्छता मंत्रालय मिला जिसमें गंगा मौजूद थी. ‘बाद में नितिन गडकरी जी भी मुझसे सलाह मांगते रहे’.


यह भी पढ़ें: बरेली लौटे प्रवासी मजदूरों को मिल रहा मनरेगा के तहत रोज़गार, अब दिल्ली न लौटने की कर रहे हैं बात


उमा भारती ने 2013 केदारनाथ त्रासदी की याद दिलाते हुए कहा कि आस्था और विकास का मेल बनाकर चलना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पूरी वैश्विक बिरादरी मिलकर कोरोना से संघर्ष कर रही है और हम ज़रूर विजय प्राप्त कर लेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के नौतनवा सीट से विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के पितृ कार्य के नाम पर पास बनवाकर घूमते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. मई की शुरुआत में लॉकडाउन की अवधि बढाई गयी थी जिसमें सड़क या हवाई मार्ग से यात्रा करने पर अभी भी प्रतिबन्ध लगा हुआ है. केवल ज़रूरी एवं विशेष कारणों से ही अनुमति दी जा रही है.

share & View comments