scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन-रूस युद्ध: कीव में गोली लगने से घायल छात्र वायुसेना के विमान से दिल्ली पहुंचा

यूक्रेन-रूस युद्ध: कीव में गोली लगने से घायल छात्र वायुसेना के विमान से दिल्ली पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ दिन पहले गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान सोमवार शाम यहां हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस विमान से नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह और करीब 200 भारतीय जिनमें अधिकतर छात्र हैं, भी भारत लौटे। यह विमान शाम करीब सवा छह बजे हवाईअड्डे पर उतरा।

भारतीय छात्रों की वापसी में मदद के लिये वी के सिंह पोलैंड में थे।

रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन का वायु क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है। युद्ध ग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते विमान से स्वदेश लाया जा रहा है।

हरजोत सिंह, कीव से निकलने की कोशिश के तहत 27 फरवरी को अपने दो दोस्तों के साथ पश्चिमी लवीव शहर के लिए एक कैब (टैक्सी) में सवार हुआ था। इस दौरान उसे चार गोलियां लगी थी।

दिल्ली में हरजोत के परिवार ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि वे “बहुत बहुत खुश” हैं कि वह वापस आ रहा है और बेसब्री से उसके आने का इंतजार कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सरकार हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाएगी।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments