नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि यूक्रेन में पिछले 10 दिनों से युद्ध जैसे हालात हैं और इन छात्रों के माता-पिता सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”यूक्रेन में करीब 20,000 युवा काम कर रहे हैं और पढ़ रहे हैं। छात्र पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और अब इस कठिन परिस्थिति में विमानन कंपनियां उन्हें वापस लाने के लिए 80,000 से एक लाख रुपये वसूल रही हैं।”
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.