नई दिल्ली: यूक्रेन के उप विदेश मंत्री एमिन दझापरोवा ने मंगलवार को देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा धुएं के गुबार पर देवी काली जैसी दिखने वाली एक तस्वीर ट्वीट किए जाने के बाद ‘‘अफसोस’’ व्यक्त किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत नाराज़ हो गए थे.
देश की उप विदेश मंत्री एमीन दझापरोवा ने कहा कि यूक्रेन रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली की फोटो के साथ खिलवाड़ करने और उसे ऐसे पेश करने के लिए हम ‘‘खेद’’ व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय देश अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करता है और भारत से समर्थन की अत्यधिक सराहना करता है.’’ उन्होंने कहा, हालांकि, इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है.
दझापरोवा ने ट्वीट किया, ‘‘हमें खेद है कि रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी काली को गलत तरीके से पेश किया. यूक्रेन और इसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं. फोटो को पहले ही हटा दिया गया है. आपसी सम्मान और मित्रता की भावना में सहयोग को और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.’’
We regret @DefenceU depicting #Hindu goddess #Kali in distorted manner. #Ukraine &its people respect unique #Indian culture&highly appreciate🇮🇳support.The depiction has already been removed.🇺🇦is determined to further increase cooperation in spirit of mutual respect&💪friendship.
— Emine Dzheppar (@EmineDzheppar) May 1, 2023
यूक्रेन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट डिफेंस ऑफ यूक्रेन ने रविवार को “वर्क ऑफ आर्ट”, कैप्शन के साथ घने धुएं के गुबार की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भारतीय देवी को हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के समान स्कर्ट में दिखाया गया था. इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स भड़क गए और विवाद शुरू हो गया.
हालांकि, मंत्रालय ने विवाद के बढ़ जाने के बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.
शनिवार को क्रीमिया में इसके 10 तेल के टैंकरों पर रूस की ओर से ड्रोन से हमला किया गया था जिसके बाद यहां बड़ा धुएं का गुबार उठा था, उसी पर मंत्रालय के “आधिकारिक” ट्विटर पोस्ट पर देवी काली की फोटो लगा दी गई जिस पर भारतीयों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे “हिंदूफोबिक” करार दिया था.
एक यूजर ने लिखा था, “यही कारण है कि आप (यूक्रेन) लोगों को भारत से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है.”
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ‘देवी काली को बनाया मर्लिन मुनरो’, विवाद के बाद किया डिलीट