scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं

कंजर्वेटिव सांसद ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोनावायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है.’

Text Size:

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोनावायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री-संत्री भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कंजर्वेटिव सांसद ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोनावायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है.’

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आई और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे. डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

द टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं. वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं.

मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं एनएचएस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया.’

भारत ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद्द किया

कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच भारत ने मंगलवार को तीन और देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इसमें फ्रांस जर्मनी और स्पेन शामिल है.

फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी गयी है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.

इमिग्रेशन ब्यूरो की तरफ से मंगलवार देर रात को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारत में अबतक प्रवेश नहीं करने वाले फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ऐसे नागरिक जिनका नियमित और ई वीजा अबतक जारी हो चुका है उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य कानून के तहत अगर कोई व्यक्ति बीमारी को छुपाता है तो वो अपराध माना जाता है. जो व्यक्ति वायर प्रभावित देशों की अपनी यात्रा का विवरण नहीं बताएगा उसे अपराध माना जाएगा.

share & View comments