scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशयूजीसी अध्यक्ष, ऑस्ट्रेलिया की उप उच्चायुक्त ने दोनों देशों के विवि के बीच सहयोग पर चर्चा की

यूजीसी अध्यक्ष, ऑस्ट्रेलिया की उप उच्चायुक्त ने दोनों देशों के विवि के बीच सहयोग पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की उप उच्चायुक्त सारा स्टोरे एवं उनके सहयोगियों से मुलाकात की तथा भारतीय एवं ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग पर चर्चा की । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच प्रभावी शैक्षणिक सहयोग को प्रोत्साहित करने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया ।

अधिकारियों ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व शिक्षा को सहयोग का प्राथमिकता वाला क्षेत्र मानता है।

वहीं, यूजीसी के बयान में कहा गया है कि कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई पक्ष को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और भारत सरकार द्वारा भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में उठाये गए प्रगतिशील कदमों की जानकारी दी, जिसका उल्लेख राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में किया गया है।

इसमें कहा गया है कि कुमार ने भारतीय एवं विदेशी उच्च शिक्षण संस्थाओं के बीच अकादमिक गठजोड़ को लेकर यूजीसी नियमन, संयुक्त एवं दोहरी डिग्री कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी ।

इसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने अकादमिक गठजोड़ को लेकर बहुप्रतीक्षित यूजीसी नियमन पेश होने का स्वागत किया और कहा कि इससे ऑस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षण संस्थान नियमन के दायरे में भारतीय उच्च शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करने को प्रोत्साहित होंगे ।

इसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रभारी ने उम्मीद जतायी कि शैक्षणिक पात्रता मान्यता पर कार्यबल से छात्रों की आवाजाही को मजबूती मिलेगी।

यूजीसी के अध्यक्ष ने आगे बताया कि आयोग द्वारा गठित एक समिति भारत में विदेशी पात्रता को मान्यता देने के संबंध में रूपरेखा तैयार करने पर काम कर रही है।

भाषा दीपक दीपक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments