scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशसांसदों के निलंबन के खिलाफ यूडीएफ केरल में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेगा

सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूडीएफ केरल में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेगा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 दिसंबर (भाषा) केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के खिलाफ 22 दिसंबर को राजभवन के सामने प्रदर्शन करेगा।

प्रदर्शन का ऐलान करते हुए, यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने यहां कहा कि राज्य से आने वाले सांसदों समेत संसद के विपक्षी सदस्यों का बड़ी संख्या में निलंबन ‘लोकतंत्र विरोधी’ कार्य है।

उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन के जरिये संसद के भीतर लोकतंत्र का गला घोंटा गया।

वरिष्ठ नेता ने कहा, “यूडीएफ के सभी विधायक और नेता लोकतंत्र की हत्या करने के मोदी सरकार के कदम के खिलाफ राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे।”

उन्होंने कहा कि वीडी सतीशन, पीके कुन्हालीकुट्टी, सीपी जॉन, अनूप जैकब समेत विपक्षी मोर्चे के अन्य नेता प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments