तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (भाषा) केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘सिल्वर लाइन’ रेल कोरिडोर परियोजना के खिलाफ जन आंदोलन का नेतृत्व करेगी।
केरल के कई हिस्सों में इस परियोजना का विरोध हो रहा है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन अैर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथाला ने कोट्टायम जिले के माडपल्ली का दौरा किया जहां इस परियोजना के खिलाफ एक दिन पहले बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था।
सतीशन ने परियोजना के खिलाफ आंदोलन को केरल के राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा संघर्ष करार दिया और कहा कि यूडीएफ इस आंदोलन को नेतृत्व प्रदान करेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बल प्रयोग करके आंदोलन को कुचलने की उम्मीद कर रही है, लेकिन उसकी हर कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
माडपल्ली गांव में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने, करोड़ों रुपये की लागत वाली ‘सिल्वर लाइन परियोजना’ से संबंधित सर्वेक्षण शिला रखने का विरोध किया था।
इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और विपक्षी ने कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए कहा कि सदन से बहिर्गमन किया।
प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने पुलिस की कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया और विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश को सूचित किया कि ऐसी परिस्थिति में सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग नहीं कर सकते।
इसके बाद यूडीएफ के विधायकों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियां लेकर अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए तथा बाद में उन्होंने बहिर्गमन किया।
अध्यक्ष ने जरूरी कामकाज निपटाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.