scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशयूडीएफ ने केरल में वित्तीय संकट पर श्वेतपत्र जारी किया

यूडीएफ ने केरल में वित्तीय संकट पर श्वेतपत्र जारी किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (भाषा) केरल में बजट सत्र से पहले कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य में मौजूदा वित्तीय संकट पर शनिवार को एक श्वेतपत्र जारी किया।

यूडीएफ ने वाम मोर्चे की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजकोषीय संकेतक बताते हैं कि वित्तीय रूप से राज्य ‘खतरे की स्थिति’ में है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने यूडीएफ के अन्य नेताओं के साथ यहां श्वेतपत्र जारी किया और कर संग्रह में कुप्रबंधन का आरोप लगाया।

सतीशन ने अपने आधिकारिक आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह श्वेतपत्र राज्य के सामने गंभीर वित्तीय संकट की ओर इशारा करता है। हमारे श्वेतपत्र में राजकोषीय संकेतक बताते हैं कि केरल खतरे की स्थिति में है। हमारा कुल कर्ज चार लाख करोड़ रुपये से अधिक है।’’

नेता विपक्ष ने कहा कि राज्य में कर संग्रह से होने वाली आय में कमी आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कर संग्रह में भारी कमी आई है। केआईआईएफबी पूरी तरह विफल हो गया है। उन्होंने पांच साल के भीतर 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की, लेकिन पिछले छह वर्षों में केवल 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लागू किया गया है।’’

यह श्वेतपत्र यूडीएफ समिति द्वारा तैयार किया गया है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments