scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशयूडीएफ ने केंद्रीय मंत्रियों के बयानों को “अपरिपक्व” बताया

यूडीएफ ने केंद्रीय मंत्रियों के बयानों को “अपरिपक्व” बताया

Text Size:

कोच्चि, तीन फरवरी (भाषा) केरल में विपक्षी दलों के गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों जॉर्ज कुरियन और सुरेश गोपी पर हमले तेज करते हुए उनके उनके बयानों को “अपरिपक्व” बताया।

यूडीएफ ने कहा कि उनके जैसे भाजपा नेताओं के मन में केरल के लिए तिरस्कार है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री कुरियन द्वारा केंद्रीय बजट के दिन की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और कहा कि केरल ने केंद्र से केवल वही धनराशि मांगी है, जिसका वह हकदार है।

जॉर्ज कुरियन पर कटाक्ष करते हुए सतीशन ने कहा कि मंत्री का आशय यह था कि यदि राज्य यह स्वीकार कर ले कि वह ‘पिछड़ा’ है तो केंद्र सरकार उसे कुछ दे देगी।

उन्होंने कहा कि राज्यों को उनके हिस्से की धनराशि उनकी जनता द्वारा दिए गए करों से मिलती है, किसी के रहम पर नहीं। उन्होंने कहा कि केरल ने बजट आवंटन में अपना उचित हिस्सा मांगा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वित्तीय प्रक्रियाएं संविधान में निहित केंद्र-राज्य संबंधों के आधार पर पूरी होनी चाहिए। लेकिन केंद्र सरकार का रुख अपने पसंदीदा राज्यों को अधिक धन आवंटित करने का है।

सतीशन ने राज्य के एक अन्य केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के विवादास्पद बयान के लिए उनकी आलोचना की।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री गोपी ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘उच्च जातियों’ के लोगों को आदिवासी मामलों को संभालना चाहिए।

सतीशन ने आरोप लगाया, “दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बयान अपरिपक्व हैं। दोनों ने जो कहा वह केंद्र और भाजपा के दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन सभी के मन में केरल के लिए तिरस्कार है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments