scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे बोले- प्रतिदिन 15 लाख लोगों को COVID वैक्सीन लगाने को तैयार

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे बोले- प्रतिदिन 15 लाख लोगों को COVID वैक्सीन लगाने को तैयार

उपनगरीय क्षेत्र मलाड में विशाल कोविड केयर सेंटर का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करते हुए ठाकरे ने कहा कि महामारी की तीसरी संभावित लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए समय की मांग अधिक सावधान एवं सतर्क रहने की है.

Text Size:

मुंबई : कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर और डेल्टा प्लस के खतरे के प्रति लोगों को आगाह करते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन 15 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने के लिए तैयार है.

उपनगरीय क्षेत्र मलाड में विशाल कोविड केयर सेंटर का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करते हुए ठाकरे ने कहा कि महामारी की तीसरी संभावित लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए समय की मांग अधिक सावधान एवं सतर्क रहने की है.

उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य उनकी सरकार के लिए प्राथिमकता है और उन्हें कोविड-19 से बचाने के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘डेल्टा प्लस स्वरूप का भी खतरा है. वैसे तो कोविड-19 के दैनिक मामले घट रहे हैं किंतु लोगों को कोविड उपयुक्त आचरण का पालन करते रहना चाहिए. हम प्रतिदिन 15 लाख लोगो का टीकाकरण करने के लिए तैयार हैं.’

महाराष्ट्र में अब तक 3,11,59,607 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 26 जून को राज्य में सबसे अधिक सात लाख से अधिक लेागों को टीका लगाया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘वैसे अभी कम ही बिस्तर भरे हैं लेकिन कोविड उपयुक्त आचरण का सभी के द्वारा पालन किया जाना है. पहली लहर में हम (सरकार) रिकार्ड समय में बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेस) में विशाल कोविड केंद्र बनाने वाली (देश की) पहली पहली सरकार थे.’

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया मलाड कोविड केयर सेंटर महामारी की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए यहां स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए स्थापित की जा रहीं चार नयी सुविधाओं में एक है. मलाड कोविड केयर सेंटर में 2170 बिस्तर हैं जिनमें 70 प्रतिशत ऑक्सीजन सुविधा से युक्त हैं.

share & View comments