scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशउद्धव ठाकरे ने अलीबाग में 100 सीट व 500 बिस्तर वाले मेडिकल कॉलेज की नींव रखी

उद्धव ठाकरे ने अलीबाग में 100 सीट व 500 बिस्तर वाले मेडिकल कॉलेज की नींव रखी

Text Size:

अलीबाग, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को एक ऑनलाइन समारोह में रायगढ़ जिले के अलीबाग में एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखी।

अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित उस गांव में 450 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटों वाला कॉलेज और 500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आरसीएफ से संबंधित एक प्लॉट में अस्थायी परिसर में इस साल से मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया है जिसमें 76 विद्यार्थी हैं।

ठाकरे ने यहां वडखल में एक ट्रॉमा देखभाल केंद्र स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य की स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल क्षेत्र के लोगों की मदद करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में आबादी के हिसाब से पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं और मेडिकल कॉलेज इस अंतर को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments