scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशउद्धव और अन्य नेताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

उद्धव और अन्य नेताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे तथा उनकी अगुवाई वाली शिवसेना के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थे।

उन्होंने मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी अगुवाई वाले शिवसेना के धड़े के 39 विधायकों ने बुधवार रात को बाल ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी थी।

बाल ठाकरे का 17 नवंबर, 2012 को निधन हो गया था।

उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार शिंदे के विद्रोह के बाद इस साल जून में गिर गयी थी। बाद में शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गये।

शिंदे बालासाहेबांची शिवसेना का नेतृत्व करते हैं, वहीं उद्धव ठाकरे के हाथ में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की कमान है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments