scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशउद्धव और अन्य नेताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

उद्धव और अन्य नेताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Text Size:

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाल ठाकरे की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शिवसेना (यूबीटी) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई नेता भी बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल पर पहुंचे।

शिवसेना के संस्थापक का लंबी बीमारी के बाद 17 नवंबर 2012 को मुंबई स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ में निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी।

पवार ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘शिवसेना के संस्थापक, व्यंग्यकार और राजनेता स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे को नमन, जिन्होंने मराठी लोगों के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी।’

गायकवाड़ ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने मराठी दिलों पर राज किया और जीवन भर मराठी लोगों के न्याय और अधिकारों के लिए लड़ते रहे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने अपने संदेश में कहा, ‘हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को उनके स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments