जयपुर, आठ सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के भारतीय लोक कला मण्डल के उन्नयन कार्यों के लिए 16.26 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं।
एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार लोक कलाओं को बढ़ावा देने के साथ ही इन कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं के हित में निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में विभिन्न उन्नयन कार्यों के लिए 16.26 करोड़ रूपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार भारतीय लोक कला मण्डल में 16.26 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न उन्नयन कार्य करवाएं जाएंगे जिनमें कठपुतली थिएटर, मुख्य भवन में निर्माण कार्य, आंतरिक सज्जा, एलिवेटर निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। इन कार्यों हेतु आठ करोड़ रूपये नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर तथा शेष 8.26 करोड़ रूपये पर्यटन विकास कोष से खर्च किए जाएंगे।
इसके अनुसार इस मंजूरी से भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में सुविधाओं का विस्तार होने के साथ ही, प्रदेश की लोक कलाओं को प्रोत्साहित करने तथा इनके संरक्षण में सहायता मिलेगी।
एक अन्य फैसले के मुताबिक गहलोत ने ‘‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट’’ योजना के अंतर्गत उचित मूल्य के दुकानदारों को फूड पैकेट वितरण के लिए प्रति पैकेट चार रुपये के स्थान पर 10 रुपये देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
भाषा पृथ्वी कुंज धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.